Happy Mother's day poetry 2021|| Mother's Day Shayari

kalamkaar_15
By -
0

 Happy Mother's day  poetry 2021|| Mother's Day Shayari || Mother's Day thoughts in hindi


Happy mother's day ❤💯


Happy Mother's day  poetry 2021|| Mother's Day Shayari || Mother's Day thoughts in hindi
Happy Mother's day  poetry 2021


माँ मानो हर वक़्त तेयार रहती हैं

 मै जरा छींक भी हुँ तो नज़र उतार देती हैं


❤  Happy mother's day  ❤


Maan maano har vaqt teyaar rahatee hain

 Mai jara chheenk bhee hun to nazar utaar detee hain ...


मेरी सारी मुश्किलों को, यूँ सवार देती है,

दुआयें अपने हक़ की भी, मुझपे वार देती है,


सुलाती है आँचल की छाँव में, यूँ रंग निखार देती है,

चलना सिखाया है उसने, वही जीवन को सार देती है,


लगाती है टीका काजल का, सब बलाएँ उतार देती है,

खिलाती है दही चीनी, और सारी परीक्षाएँ पार होती है,


बैठती है रातभर सिरहाने पर, सुख दुख बिसार देती है,

रखती है माथे पर हाथ, तबियत सुधार देती है,


सताता हूँ रुलाता हूँ उसे, पल में ग़ुस्सा हार देती है,

पकड़ती है प्यार से कान, हँसके थप्पड़ मार देती है,


आख़िरकार माँ ही है, बेहिसाब प्यार देती है....


➖ ➖ ➖ ➖ ➖ 

Happy Mother's day  poetry 2021|| Mother's Day Shayari 


माँ भोर में उठती है

कि माँ के उठने से भोर होती है

ये हम कभी नहीं जान पाये


बरामदे के घोसले मे

बच्चों संग चहचहाती गौरैया

माँ को जगाती होगी

या कि माँ की जगने की आहट से

शायद भोर का संकेत देती हो गौरैया


हम लगातार सोते हैं

माँ के हिस्से की आधी नींद

माँ लगातार जागती है

हमारे हिस्से की आधी रात


हमारे उठने से पहले

बर्तन धुल गये होते हैं

आँगन बुहारा जा चुका होता है

गाय चारा खा रही होती है

गौरैया के बच्चे चोंच खोले चिल्ला रहे होते हैं

और माँ चूल्हा फूंक रही होती है


जब हम खोलते हैं अपनी पलकें

माँ का चेहरा हमारे सामने होता है

कि माँ सुबह का सूरज होती है

चोंच में दाना लिए गौरैया होती है ।


➖ ➖ ➖ ➖ ➖


अगर आपको शायरी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ Share जरुर करना 💯❤


Happy Mother's day  poetry 2021|| Mother's Day Shayari || Mother's Day thoughts in hindi


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)